सरपंचों -पंचों और कौंसलरों को टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए दिया न्योता ; पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : ज़िले मे अधिक से अधिक योग्य लाभपातरियों को टीकाकरण अभियान के दायरे में लाने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा -निर्देशों पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट (एस.डी.एम.) जय इन्द्र सिंह ने आज आदमपुर में लोग प्रतीनिधियों सरपंचों -पंचों और कौंसलरों के साथ योग्य लाभपातरियों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए बैठक की। इस दौरान सरपंचों -पंचों और कौंसलरों को टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का न्योता देते हुए एस.डी.एम. ने कहा कि कोविड -19 के सामने आ रहे मामलों के कारण सभी योग्य लाभपातरियों का जल्दी से जल्दी टीकाकरण करवाया जाना समय की आवश्यकता है, जो कि सिर्फ़ लोगों की भागीदारी से ही संभव हो सकता है। उन्होनें लोगों के प्रतीनिधियों को योग्य लाभपातरियों को कोविड -19 टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उनको जागरूक किया जाये कि इससे उनकी प्रतिरोधक शक्ति मज़बूत होगी और वह कोविड के बुरे प्रभावों से बचे रहेंगे। उन्होनें बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल या इससे अधिक आयु के व्यक्ति टीका लगवा सकते है, क्योंकि सरकार की तरफ से इस आयु के सभी लोगों के लिए सह -रोग की शर्त को हटा दिया गया है। उन्होनें कहा कि सभी योग्य लाभपातरियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए और यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होनें कोविड वायरस से बचाव के लिए कोविड सुरक्षा सावधानियों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी कायम रखना और हाथ धोना आदि की पालना करने पर भी ज़ोर दिया। इस अवसर पर चेयरमैन मार्केट समिति आदमपुर गुरदीप सिंह, नायब तहसीलदार वरिन्दर भाटिया, एस.एम.ओ. डा. रीमा गोगिया और अन्य उपस्थित थे ।