
नई दिल्ली (न्यूज लिंकर्स ब्यूरो) : दिल्ली मेट्रो में करीब 10 साल सेवा देने के बाद CISF के स्क्वाड के 8 डाग रिटायर हो गए है l इनके लिए CISF द्वारा विदाई समारोह भी आयोजित किया गया l विदाई समारोह में लिली, जेंसी, रोजी, ब्लैकी, पुश्ता, लूसी, टिव्की और मिनी नाम के इन कुत्तो को CISF द्वारा सेवा मैडल भी दिया गया l