
जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाबी कॉमेडी के बादशाह भोटू शाह एक बार फिर से नए रंग में जनता की कचहरी में है। इस बार जिस मुद्दे पर कॉमेडी कलाकार भोटू शाह ने फिल्म बनायीं है। वो विषय पंजाब के हर परिवार की आत्मा को छूता है। फिल्म का नाम है ‘भोटू एजेंट बन गया’।