
जालंधर (मुकुल घई) : पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर कंबोज ने पंजाब कांग्रेस के सरकार बनाने के दावों पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि वे पिछले पाँच सालों से पंजाब सरकार अपने किये हुए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है नज़र दौड़ाई जाए तो पिछली सरकार बनने से पहले बिजली सस्ती करने का बड़ा फ़ायदा पंजाब सरकार ने किया था हर घर में एक नौकरी का वायदा पंजाब सरकार ने ज़ोर शोर से जनता से किया था परंतु हुआ क्या कुछ भी नहीं न बिजली सस्ती मिली न युवाओं को रोज़गार मिला और न ही गरीबों को मकान देने का वायदा पूरा किया गया सिर्फ़ किसान भाइयों की आड़ में अपने प्रदर्शनकारियों को भेजकर भाजपा का विरोध करने का ड्रामा किया जा रहा है ताकि लोगों का सरकार की जवाब देही से ध्यान भंग किया जा सके परंतु जनता पूरी सजगता से कांग्रेस की कार्यशैली को देख चुकी है और वादाखिलाफी करने वाली सरकार को मुँह तोड़ जवाब देने का पूरा मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि लोगों को ईमानदारी का संदेश देने वाली कैप्टन सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गहन आरोप लगे हैं जिस पर सरकार की पूरी तरह से फ़ज़ीहत हुई है आज भाजपा के खिलाफ़ बात करने के लिए कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिए किसान भाइयों को गुमराह कर भाजपा के ख़िलाफ़ माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सरकार कभी सफल नहीं होगी बल्कि आने वाले चुनावों में जनता बड़े अंतर से कांग्रेस के प्रत्याशियों को धूल चटाकर ईमानदार लोगों के हाथों में सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।