सडकों पर ‘चालान’ , थानों में ‘सम्मान’
SHO भार्गव कैंप ने ‘बिना मास्क पहने सामाजिक लोगो’ से थाने में लिया सम्मान
जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर के थाना भार्गव कैंप के SHO भगवंत भुल्लर ने जिला प्रशासन के कोरोना सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाते हुए अपने थाना कार्यालय में’ बिना मास्क पहने सामाजिक लोगो’ से सम्मान प्राप्त किया है। जबकि वह स्वयं मास्क पहने दिखाई दे रहे है l बता दे कि मंगलवार को एक सामाजिक संस्था हिंदुस्तान मेघ सेना के प्रमुख सुभाष गोरिया , चेयरमैन वरेश मिंटू , प्रभारी दीपक शर्मा , महिला प्रमुख जीवन प्रभा की अध्यक्षता में उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वाले अधिकतर संस्था पदाधिकारियों ने मास्क नहीं पहने हुए थे। इस सम्बन्ध में श्री भुल्लर को सम्मानित करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चित है। बता दे कि एक तरफ तो DC जालंधर और CP जालंधर के आदेशों पर जालंधर पुलिस बिना मास्क पहने लोगो के धड़ा-धड़ चालान काटने में जुटी हुई है और वही दूसरी तरफ जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के थाने में थाना प्रभारी को बिना मास्क पहने लोगों द्वारा सम्मानित करने का यह एक अत्यंत अफसोसनाक मामला सामने आया है। न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी भगवंत भुल्लर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जब वह लोग मुझे सम्मानित करने के लिए आये थे तो उन्होंने मास्क पहन रखे थे तो हो सकता है कि फोटो खींचवाने के लिए उन्होंने मास्क उतार लिए हो। अब सोचने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन के आदेशों के चलते सरकारी अफसर शिकायतकर्ताओं से भी बराबर दूरी व मास्क की अनिवार्यता पर जरुरत से ज्यादा ज़ोर देते आते है , यहाँ तक कि बिना मास्क पहने वाहन चालकों के चालानों का सिलसिला धड़ा-धड़ जारी है , वही इस थाना प्रभारी ने स्वयं अपने थाना में स्थित अपने कार्यालय में बिना मास्क पहने लोगो से सम्मान प्राप्त करके जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की खुल्लेआम धज्जियाँ उड़ाई है। बता दे कि थाना प्रभारी भगवंत भुल्लर स्वयं पिछले दिनों कोरोना दिशा-निर्देशों का जनता से सख्ती से पालन करवाने हेतु एक झगडे का शिकार हुए है।