
जालंधर (हितेश सूरी) : इंडियन नैशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिवस के मौके पर जालंधर यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रधान अंगद दत्ता के नेतृत्व में लंगर का आयोजन किया गया । इस दौरान जालंधर कैंट यूथ कांग्रेस के महासचिव सहज छाबड़ा व वरिष्ठ युवा नेता अंश छाबड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर युवा नेता सहज छाबड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यूथ कांग्रेस ने शहर के हर वार्ड में लोगो की सहायता की है। उन्होंने कहा कि हाई कमांड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राहुल गाँधी का जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाते हुए लंगर का प्रबंध किया गया । श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि नशे की रोकथाम भी बहुत जरुरी है क्योकि आज अलग-अलग प्रकार के नशें बाजार में आने से नौजवानों में इनकी होड़ मची हुई है। श्री छाबड़ा ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के लिए हर तरह का गैर-कानूनी काम करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनज़र जालंधर यूथ कांग्रेस ने शहर में विशेष अभियान चलाया , जिसके तहत लोगो को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रधान अंगद दत्ता , जालंधर कैंट यूथ कांग्रेस के प्रधान रणदीप संधू (लक्की) , वरिष्ठ युवा नेता अंश छाबड़ा , युवा नेता रोहित पाठक , जालंधर यूथ कांग्रेस के महासचिव जसकरण सिंह सोही , सेंट्रल हल्के के सचिव चिराग सिक्का व अन्य उपस्थित रहे।