
जालंधर (हितेश सूरी) : पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा एवं श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में महानगर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 12 अक्टूबर दिन शनिवार को दशहरा उत्सव बड़ी धूम-धाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया । शहर की विभिन्न धार्मिक, सामजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक कमेटियों के अलावा मोहल्ला स्तर पर भी दशहरा उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोलास से किया गया। शहर के विभिन्न दशहरा ग्राउंडों में एक बार फिर से रौनकें देखने को मिली और साथ ही पूरा शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गूँज उठा।
शहर के हर गली-मोहल्लों से संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। आपको बता दे कि आज जालंधर में आदर्श नगर पार्क, बर्ल्टन पार्क, साईं दास स्कूल ग्राउंड, गवर्नमेंट ट्रेनिंग कालेज ग्राउंड, दोआबा कालेज ग्राउंड, ब्रह्म कुंड मंदिर प्रांगण किशनपुरा रोड, माडल हाउस दशहरा ग्राउंड, बस्ती शेख दशहरा ग्राउंड, नेता जी पार्क मास्टर तारा सिंह नगर, रेलवे क्वार्टर रोड, छावनी दशहरा ग्राउंड, ढन्न मोहल्ला ग्राउंड, बस्ती पीर दाद रोड, पिम्स सामने ग्राउंड, कनाल सर्किट कपूरथला रोड सहित विभिन्न स्थानों पर उच्च स्तर पर दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया।

इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा, पंजाब केसरी पत्र समूह के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा, निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा, जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, योगाचार्य वीरेंदर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेंदर बेरी ने विशेष तौर पर शामिल होकर देशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।