जालंधर (मुकुल घई) : आगामी चुनावो के मद्देनज़र सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर लगातार उद्घाटनों व बड़े-बड़े वादे करना का सिलसिला जोरो पर चल रहा है। पर यह वादे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे है। ऐसा ही कुछ वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते इलाका कैंचिया बाजार में देखने को मिल रहा है। जहाँ वादे तो बहुत किये गए पर काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जहाँ सड़क बने अभी पूरा एक महीना भी नहीं हुआ और वहां पर अब गड्डे (टोये) पड़ने भी शुरू हो गए है। इतना ही नहीं गड्डो में से बजरी उखड़ती नज़र आ रही है। इस पर दुकानदारों ने काफी रोष प्रगट करते हुए कहा कि सड़क ठीक तरह से नहीं बनायीं गयी है। जिसमे सीमेंट कम और रेत की मात्रा ज्यादा नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले भी यह मामला उठाया गया था लेकिन किसी तरह से यह मामला उभरने नहीं दिया गया और जो सड़क महीना भर नहीं टीकी वह लम्बे समय तक कैसे टीक पाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को पार्षद रीटा शर्मा व पार्षद पति सुभाष शर्मा के ध्यान में भी लाया गया था। इस पर पार्षद पति ने कहा कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार को अभी पैसे देने है और इसे भी तुरंत ठीक करवा दिया जायेगा। बताते चले कि दुकानदारों की शिकायत के बाद भी पार्षद रीटा शर्मा मौके का जायजा लेने नहीं पहुंची। बता दे कि दो दिन पहले भी न्यूज़ लिंकर्स में वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते इलाका अटारी बाजार नजदीक गुरुद्वारा में ख़राब हुए गटर व सीवरेज का पानी खड़ा होने से सम्बंधित मामला प्रकाशित भी हुआ था जिसके तहत पार्षद रीटा शर्मा ने सीवरेज साफ़ करवाया और वहां पर दुकानदारों को कहा गया कि इस आकार का गटर का ढक्कन अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सवाल अब यह है कि दुकानदारों व वहां से गुजरने वाली जनता को कितनी देर तक इन परिशानियों का सामना करना पड़ेगा !!
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024