
जालंधर (मुकुल घई) : शहर में दिनों दिन बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्यों से निजात पाने के लिए आज जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़ी करवाई की गयी। जिसमे दिलकुशा मार्किट के पास प्लाजा रोड पर अवैध रूप से जो गाड़ियां खड़ी की गयी थी। उन सब गाड़ियों को जालंधर ट्रैफिक पुलिस द्वारा टों वैन की मदद से टों करके थाने में लिजाया गया। बता दे कि इनकी वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा थ। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ की ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए काफी फोन आ रहे थे। इन बातो को ध्यान में रखते हुए आज यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह प्रशासन द्वारा टों वैन खड़ी की जाएगी। जिससे ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगा । इसी तरह यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।