जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : स्थानीय बस स्टैंड के निकट अरमान टूर एंड ट्रैवल के मालिक संदीप सिंह उर्फ रिंकू ने आरोप लगाया कि गत 13 तारीख को यूथ कांग्रेस कैंट के प्रधान रणदीप संधू ने अपने 30-35 साथियो के साथ उनके दफ्तर में आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करनी शुरु कर दी व उसे जातिसूचक शब्द भी बोले एक लिखित बयान में उक्त जानकारी देते हुए संदीप सिंह ने बताया की मारपीट के दौरान उन्हे गहरी चोटे आई l जिस पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया l संदीप सिंह ने स्थानीय बस स्टैंड पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई पर यू़थ कांग्रेस नेताओ के राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही l संदीप ने कहा की यदि सोमवार तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो वह अपने संतसमाज की शरण में जाने को मज़बूर होंगे l
[highlight color=”red”]मैं राजीनामा करवाने गया था, मेरा झगड़े से कुछ लेना-देना नहीं : रणदीप संधू[/highlight]
उक्त मामले के संबंध में जब युवा कांग्रेस कैंट के प्रधान रणदीप संधू से उनका पक्ष जानने के लिए न्यूज़ लिंकर्स द्वारा फोन पर बात की गई तो उन्होंने सारे आरोप झुठलाते हुए कहा की वह तो सिर्फ अपने एक साथी का राजीनामा करवाने गए थे जहां बातचीत के दौरान बात लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गई l उन्होने कहा उनका इस मामले से कुछ लेना-देना नहीं है l
[highlight color=”red”]बस-स्टैंड चौकीं इंचार्ज ने कहा मामला SHO साहिब की जानकारी में[/highlight]
बस स्टैंड चौंकी के इंचार्ज ASI सुशील कुमार ने न्यूज़ लिंकर्स को बताया की दोनो पार्टीयों की शिकायत आई है व दोनों पार्टियों ने SHO साहिब से सोमवार 2 बजे तक का टाईम लिया है l यदि इनका राजीनामा नहीं होता योग्य कार्रवाई की जाएगी l