
जालंधर (धीरज अरोड़ा) : ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी के चेयरमैन राजिंदर कोहली , जालंधर (शहरी) के प्रधान राघव जैन और जालंधर नार्थ के प्रधान राघव पंडित ने आज मिशन स्माइल संस्था के प्रधान चिराग सेठ व उप-प्रधान चिराग सिक्का को पूरे मान सम्मान के साथ अपनी टीम में शामिल किया और एहम ज़िम्मेदारी दी। उन्होंने टीम का आभार व्यक्त किया और अपनी ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा भी किया। ह्यूमन राइट्स सुरक्षा सोसाइटी की तरफ से आयोजित लंगर सेवा में मिशन स्माइल संस्था को शामिल करके सभी टीम मेंबर्स ने शहर के विभिन इलाकों में लंगर सेवा करके नेक कार्य किया है।