प्रताप बाग के बाहर आज लगी साप्ताहिक सब्जी मंडी को लेकर हुआ बवाल : पुलिस बंद कराने पहुंची
दुकानदार बोले 20 लाख का माल कहां फेंके, SHO ने कहा की कोरोना रोकने में करो प्रशासन की मदद
जालंधर (हितेश सूरी) : स्थानीय प्रताप बाग में साप्ताहिक सब्जी मंडी लगाने को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ l बता दे कि जैसे थाना डिवीजन 3 की पुलिस को मंडी लगने की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मंडी में पहुंच गई व घोषणा की कि कोई भी व्यक्ति इस तरह दुकान लगाकर सब्जी नहीं बेच सकता। सिर्फ डोर-टू-डोर घूमकर ही सब्जी बेची जा सकती है। इस घोषणा के बाद सब्जी मंडी के दुकानदार इकट्ठा हो गए व मंडी न बंद करने की जिद करने लगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अचानक बंद कराने पहुंच गई, जबकि यहां के 150 सब्जी वाले करीब 20 लाख का माल लेकर आए हैं। अब यह सब्जी कहां फेंके। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि यहां लगभग 150 के करीब फड़ीया लगती है व पिछले शुक्रवार भी मंडी लगी थी और यदि प्रशासन ने आज मंडी नहीं लगने देनी थी तो उन्हें पहले सूचित किया जाना चाहिए था l मौके पर पहुंचे थाना SHO मुकेश कुमार ने दुकानदारों में रोष देखते हुए बहुत समझदारी से काम लेते हुए उनके आगे हाथ तक जोड़े की कोरोना बहुत फैल रहा है, कृपया प्रशासन की मदद करें। अंत में फैसला हुआ कि कोविड सावधानियां के साथ आज मंडी लगेगी लेकिन अगले हफ्ते से बंद रहेगी।