
जालंधर (हितेश सूरी) : वार्ड नम्बर 50 के अंतर्गत पड़ते रैणक बाजार क्षेत्र में बिजली के खम्बे लगाने को हुआ बवाल आज वार्ड पार्षद शैरी चड्ढा व दुकानदारो ने बैठ कर सुलझा लिया है l पार्षद चड्ढा ने न्यूज़ लिंकर्स से एक बातचीत में उक्त जानकारी दी l उन्होंने कहा तारों का जाल हटा कर उन्हें खम्बो पर शिफ्ट करने का काम अब दुकानदारो से हुई सहमति के बाद निर्विघ्न जारी रहेगा l बता दे की कल खम्बे लगाने को लेकर दिन भर बाजार में हंगामें का माहौल बना रहा व इस दौरान दुकानदारों के पक्ष में आए मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रधान शशि शर्मा व हल्का MLA बेरी के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई थी l बहरहाल इलाका पार्षद व दुकानदारों के बीच हुई एक बैठक के बाद मामले को सुलझा लिया गया है l