जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गीता मंदिर,आदर्श नगर के प्रमुख सेवादार व जालंधर महानगर के सामाजिक रत्न श्री विजय मरवाहा के अकस्माक निधन से सारा महानगर स्तब्ध हो गया है। श्री विजय मरवाहा की आयु 70 वर्ष थी। धार्मिक विचारों एवं विनम्र स्वभाव के मालिक श्री विजय मरवाहा के अकस्माक निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर की विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुँच रहे है । स्व. विजय मरवाहा की सत्ययात्रा हरनामदास पुरा अंतिम स्थान के लिए कल 12 बजे उनके निवास आदर्श नगर से चलेगी। हलचल पंजाब के मुख्य सम्पादक श्री विनोद मरवाहा व निदेशक अजय मरवाहा के बड़े भाई व गोल्डी मरवाहा व हेमंत मरवाहा के पिता श्री विजय मरवाहा के निधन से महानगर के सारे धार्मिक व सामाजिक समाज में गहन शोक का वातावरण बन गया है। नगर के धार्मिक, समाजिक, राजनितिक, व व्यापारिक जगत से श्री मरवाहा को श्रद्धा पुष्प अर्पित किये जा रहे है व मरवाहा परिवार के प्रति गहन शोक प्रकट किया जा रहा है।
हिन्द समाचार पत्र समूह के श्री विजय कुमार चोपड़ा, संयुक्त सम्पादक श्री अविनाश चोपड़ा , योग गुरु वीरेंदर शर्मा व न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी व प्रेस एसोसिएशन जालंधर के चेयरमैन चाँद कुमार सैनी, प्रधान सुरिंदर कैंथ व महासचिव जतिंदर सिंह ने श्री मरवाहा के निधन पर परिवार से गहन संवेदना प्रकट की है।