
जालंधर (मुकुल घई) : वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते कैंचिया बाजार क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों में इलाका पार्षद रीटा शर्मा व निगम प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों ने बताया कि बारिश आने से नालियों में जमा हुई गंदगी व गार सड़कों पर आ जाती है , जिसको बारिश बंद होने के दौरान दुकानदारों को खुद साफ़ करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नालिया बंद करने से पहले सीवरेज की अच्छी तरह से सफाई करवाई जाए। नालिया बंद होने से पूरे क्षेत्र को बदबू से निजात मिलेगी और गंदा पानी व गंदी गार सड़कों पर नहीं आएगी। उन्होंने आगे बताया कि दो दिन पहले तीन से चार दुकानदारों ने अपनी जेब से पैसे इकट्ठे करके नालियों में से गार निकलवाई है । इससे साफ़ है कि पार्षद रीटा शर्मा , प्रशासनिक अधिकारी व निगम प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। इस दौरान दुकानदारों ने निगम प्रशासन एवं विधायक से अपील की है कि यह समस्या जल्द दूर की जाए।