
जालंधर (मुकुल घई) : शहर का सबसे व्यस्त चौक ‘लम्मा पिंड चौक’ , जहाँ हमेशा आवाजाई लगी रहती है। वहां पर ट्रैफिक लाइट पर रुकने का कोई नियम नहीं है। यहाँ पर कभी लाइट बंद रहती है या फिर लाल और हरी बत्ती इकठ्ठी चलती रहती है। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। बता दे कि इस चौक से ज्यादा भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस से यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि प्रशासन या तो गहरी नींद में है या फिर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतज़ार कर रहा है। इस लिए प्रशासन को इस चौक पर ख़ास ध्यान देते हुए कोई ट्रैफिक मुलाजिम या तो लाइटों की मुरम्मत करवानी चाहिए , जिससे इस चौक में लोगो को कोई परेशानी ना आ सकें।