जालंधर (हितेश सूरी) : महाशिवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में महानगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था याराना क्लब (रजि.) जालंधर द्वारा अपने प्रोजैक्टों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 8 मार्च को क्लब के प्रधान संदीप जिंदल के दिशा-निर्देशानुसार जालंधर रेलवे स्टेशन के पास मंडी रोड़ पर स्थित याराना क्लब कार्यालय में अपना मासिक प्रोजेक्ट किया गया।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए याराना क्लब (रजि.) के प्रधान संदीप जिंदल ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में याराना क्लब (रजि.) जालंधर द्वारा 8 मार्च को दोपहर 12 बजे याराना क्लब कार्यालय मंडी रोड़ के बाहर भक्तों के लिए विशाल लंगर लगाया गया।
श्री जिंदल ने कहा कि महानगर में हर वर्ग के लोग महाशिवरात्रि पर्व बहुत हर्षोल्लास से मना रहे है, जोकि बहुत ख़ुशी की बात है। उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर बहुत दयालु हैं और वह सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। श्री जिंदल ने आगे कहा कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य सम्पादक पदम् श्री विजय चोपड़ा जी की प्रेरणा से याराना क्लब द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक अभिजय चोपड़ा शामिल हुए। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर जालंधर सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता नवल किशोर कम्बोज, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, आप नेता बॉबी ढल्ल, आप नेता रिंकू ढल्ल, कांग्रेसी नेता राजिंदर बेरी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवदीप मदान नैड्डी, युवा भाजपा नेता हनी कम्बोज, महासचिव प्रिं.राजन शर्मा, संजीव कपूर, मुनीश जिंदल, अजय अग्रवाल, तेजिंदर भगत, वरुण गुप्ता, मुनीश अग्रवाल, समीर अग्रवाल, अविनाश सिंगला, संजय जैन, राजीव वर्मा, मनोज जैन, राघव जिंदल, मनोज श्रीवास, पार्थ जिंदल, अमित जाम्बला, अभिनव मिताली, किरण, वनिता जिंदल, शैली गुप्ता, कविता जिंदल, पूर्वी गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।