
जालंधर (हितेश सूरी) : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा गोविंद मंदिर,दाना मंडी द्वारा श्री बलदेव पूर्णिमा, श्री राधा गोविंद झूलन यात्रा तथा श्री गोपीनाथ गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य देव ॐ विष्णुपाद त्रिदंडीस्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति विबुध बोधायन गोस्वामी महाराज जी के आविर्भाव के उपलक्ष्य में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमे जालंधर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था याराना क्लब (रजि) जालंधर द्वारा फल प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान संदीप जिंदल ने कहा कि हम सभी को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इस अवसर पर संजय जैन, मुनीश जिंदल, रवि कुमार, समीर शर्मा, संदीप कुमार, वरुण गुप्ता, पुजारी भगवान दास, शुकदेवदास, रजनी कालिया, डिंपल, निशि व अन्य ने प्रसाद वितरित किया।