
जालंधर (मुकुल घई) : याराना क्लब द्वारा अपने प्रोजैक्टों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए सर्विस प्रोजैक्ट न्यू दशमेश नगर लाडोवाली रोड में किया गया, जिसमें लुइस बरेली एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के संस्थापक विक्रांत द्वारा क्लब को अपनी जरूरत के बारे में बताया गया। इस दौरान याराना क्लब के प्रधान संदीप जिंदल ने क्लब की ओर से आँखों से असमर्थ बच्चों के लिए प्रिंटर और स्कैनर दिया और आगे भी अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने का वायदा किया। इस दौरान मुख्य मेहमान एस.डी.एम. 1 हरप्रीत अटवाल व कांग्रेसी नेता सुधीर घुगी ने क्लब द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना की गयी । इस मौके पर सैक्रेटरी वरुण गुप्ता और तजिंदर भगत ने क्लब द्वारा पिछले 7 वर्षों से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजीव ठाकुर, भरत भल्ला, गांधी, तेजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, अश्वनी बख्शी व अन्य उपस्थित रहे।