#PUNJAB ASSEMBLY ELECTIONS-2022DOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

यामहा पर बैठकर पुराने अंदाज़ में लोगो के घर-घर पहुंचे सुशील रिंकू

जालंधर (हितेश सूरी) : जालंधर वैस्ट विधानसभा हल्का से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सुशील कुमार रिंकू एक बार फिर अपने वही पुराने अंदाज में नजर आए। बता दे कि कभी जिस यामहा पर बैठकर अपना चुनाव प्रचार करते थे, आज फिर उसी तरह वह चुनाव से एक दिन पहले अपनी यामहा को उठाकर अपने वोटरों तक पहुंचे। सुशील रिंकू ने यामहा पर बैठकर अपने हलके का चक्कर लगाया। वह अकेले ही चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से मिले और अपने लिए वोट मांगें। इस यामहा के साथ बहुत सारी पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके साथ दोस्त जुड़े है और उनके पिता की याद भी इसी यामहा के साथ जुड़ी है। अपने विधायक को अकेले ही यामहा पर बैठकर उनके घर आकर वोट मांगते हुए देख इलाके के लोग भी गदगद हो गए। चुनाव प्रचार थमने के बाद वोटिंग से पहले आखिरी दिन विधायक रिंकू का यह स्टाइल इलाके के लोगों के दिलों में उनकी जगह को पक्की कर गया। वह सुबह जल्दी उठकर भगवान के आगे नतमस्तक होकर रिंकू ने आशीर्वाद लिया और वह प्रचार के लिए निकल पड़े। उन्होंने लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की। विधायक रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा, बस्ती बावा खेल, बस्ती शेख, तिलक नगर, भार्गव कैंप और बस्ती नौ के इलाके में जाकर लोगों से कहा कि वह उनके परिवार का ही हिस्सा हैं। श्री रिंकू ने कहा कि मैंने हमेशा हलके के लोगों को अपना परिवार समझा है। उन्होंने कहा कि वह कभी नेता नहीं बने, बल्कि बेटा बनकर ही साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों की बारी है कि वह भी अपने बेटे का खुलकर साथ दें। बता दे कि श्री रिंकू को डोर टू डोर कम्पेन में लोगों ने बहुत प्यार दिया। इस मौके पर लोगों ने श्री रिंकू को विश्वास दिलाया कि वह अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे और न ही किसी के धमकाने से डरेंगे। लोगो ने कहा कि वह रिंकू के हक में खड़े हैं और उनके साथ ही खड़े रहेंगे क्योकि रिंकू ने हलके में बहुत विकास करवाया है, चाहे बच्चों की एजुकेशन का मामला हो या धार्मिक भवनों के निर्माण की बात हो। अंत में उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी, अकाली , भाजपा ने हमेशा धर्म व जात-पात के नाम पर राजनीति की है, लेकिन रिंकू ने धर्म को जोड़ा है और सभी को साथ लेकर चले हैं इसलिए वह विधायक रिंकू को इस बार मंत्री बनता हुआ देखना चाहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!