जालंधर (हितेश सूरी) : विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला 28 सितंबर को अनन्त चौदस के दिन बहुत धूम-धाम व श्रद्धा से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ निगम कमिश्नर डा. ऋषि पाल सिंह से भेंट करके उन्हें मेले की तैयारियों संबंधी विभिन्न सुझाव ज्ञापन पत्र के रूप में सौंपे है। श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने आयुक्त को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में 42 से 45 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा जी का मेला 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देर रात तक चलेगा, लेकिन 27 से 29 सितंबर तक इसमें भक्तों का सैलाब देखने को मिलेगा, जिसके तहत श्री चड्ढा ने निगम प्रशासन से मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है । इसके साथ ही श्री पंकज चड्ढा ने मेला मार्ग के साथ लगती वर्कशाप चौक से नई दाना मंडी की सड़क तथा गाजी गुल्ला चौक से राम नगर व इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र, साई दास स्कूल से पीली कोठी, गोपाल नगर कश्यप ऋषि चौक से नीला महल की सड़क के साथ ही सोढल फाटक, अड्डा टांडा फाटक व अड्डा होशियारपुर से दोआबा चौक त्रिवेणी मंदिर से प्रीत नगर तथा दोआबा चौक से पठानकोट बाईपास व मक्सूदां चौक तक की सड़कों की मुरम्मत पहल के आधार पर करवाने की मांग की। श्री चड्ढा ने मेला मार्ग के मेन सीवरेज की सफाई करवाने की मांग की है। श्री चड्ढा ने ज्ञापन पत्र में मेला मार्ग में पेयजल व्यवस्था करने व क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाने, टैंपरेरी शौचालय भी इंस्टाल करने की मांग की है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड दल को भी मेले के समय दौरान तैनात रखने की मांग की है। इस मौके पर निगम कमिश्नर डा. ऋषि पाल ने श्री पंकज चड्ढा को जल्द सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अतुल चडढा, प्रिंस चड्ढा, संजू अरोड़ा, चरणजीत चन्नी, संदीप शर्मा, रजनीश अरोड़ा, दविन्द्र मल्होत्रा व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024