वर्ल्ड कप के फाइनल वाले दिन आंतकी पन्नू ने की ओछी हरकत : चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर लिखे खालिस्तानी नारे, वीडीयो जारी कर ली जिम्मेदारी, बोला- आज से एयर इंडिया का बायकॉट
जालंधर (योगेश सूरी) : मोस्ट-वांटेड कुख्यात खालिस्तानी सिख फॉर जस्टिस के स्वयंभू आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा अब मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाने की बड़ी खबर आई है। इतना ही नहीं पन्नू ने इसका वीडियो जारी करके जिम्मेदारी भी ली है जिसमें उसने आज से एयर इंडिया की फ्लाइट्स का बायकॉट करने का ऐलान भी किया। आतंकी पन्नू ने धमकी देते हुए कहा कि SFJ की अमृतसर-अहमदाबाद-दिल्ली हवाई अड्डों तक पहुंच है। सिख राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें क्योंकि इससे भविष्य की सिख पीढ़ियों को खतरा होगा। कुछ दिन पहले भी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी की थी। जिसमें उसने कहा था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी थी।
उसने कहा था कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।इसके साथ ही आतंकी पन्नू ने वीडियो में कहा था है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है। पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी के हत्यारे आंतकी बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला कर शहीद कर दिया था lवास्तव में 18 जून को कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को बाईक सवारों द्वारा गुरुद्वारा की पार्किंग में ढेर करने के बाद से ही पन्नू बौखलाया हुआ है। वे आए दिन भारत को व कनाडा में भारतीय राजदूतों को धमकाता आ रहा है। कनाडा और भारत के बीच पैदा हुए विवाद में भी आतंकी पन्नू का ही हाथ है।