
अमृतसर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : थाना भिक्खीविंड में आज पुलिस दरमियान हुए मुकाबले में दो अज्ञात निहंगों की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार किसी केस में जरुरी दो निहंग सिंहों की पुलिस को सूचना मिली थी। इसके अनुसार वह आज थाना भिक्खीविंड के नज़दीक घूम रहे थे। ऐसे में पुलिस पार्टी ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले दौरान SHO खेमकरण नरिन्दर सिंह और SHO वल्टोहा बलविन्दर सिंह भी गंभीर रूप में जख्मी हो गए जिनको पुलिस पार्टी की तरफ से सरकारी अस्पताल सुरसिंघ में दाख़िल करवाया गया। जहां SHO खेमकरण नरिन्दर सिंह के गंभीर चोटें होने के कारण उसे अमृतसर में निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंचे एस.एस.पी. तरनतारन की तरफ से पुलिस पार्टी समेत जांच जारी है।