BREAKINGDOABAJALANDHARPOLITICSPUNJAB

♦वार्ड 54 में कांग्रेसी नेता विकास तलवाड़ ने विधायक बावा हैनरी के निर्देश से वार्ड में सम्भाली विकास की कमान
♦वार्ड निवासियों ने किया विकास तलवाड़ का धन्यवाद

जालंधर (हितेश सूरी) : गतदिवस पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नार्थ विधानसभा हल्के से विधायक बावा हैनरी के निर्देशानुसार वार्ड नंबर 54 से युवा कांग्रेसी नेता विकास तलवाड़ द्वारा इलाका के गटरों व नालियों को साफ़ करवाया गया। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी देते हुए विकास तलवाड़ ने बताया कि काफी समय से इलाकानिवासी गटरों व नालियों भरी पड़ी गंदगी व गन्दी बदबू से बहुत परेशान थे। उन्होंने कहा कि आज इलाकानिवासियों को सीवरेज जाम की समस्या, गन्दी बदबू व दूषित पानी से निजात मिला है। उन्होंने कहा कि इलाके की सड़क तंग होने की वजह से बड़ी सुपरसकर मशीनें नहीं आ सकती, इस लिए प्राइवेट कर्मचारियों के सहयोग से गटर व नालियों की सफाई करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सफाई करवाने से सीवरेज जाम की समस्या भी खत्म हो गयी है। श्री तलवाड़ ने कहा कि वह जनता की इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे ताकि जनता को कोई परेशानी ना आ सकें। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 54 मेरा वार्ड नहीं बल्कि मेरा परिवार है। श्री तलवाड़ ने कहा कि मै भविष्य में भी अपने वार्ड की सेवा करता रहूँगा। इस मौके पर इलाकानिवासियों ने श्री तलवाड़ का हार्दिक अभिनन्दन किया। इलाका निवासियों ने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार की बनती थी, उसे विकास ने पूरा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!