
जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर उत्तरीय विधानसभा हल्के के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 54 में पड़ते काज़ी मोहल्ला व अन्य क्षेत्रों में हल्का विधायक बावा हैनरी के प्रयासों से इलाका पार्षद रीटा शर्मा द्वारा आज काज़ी मोहल्ला की गलियों के निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया। इस मौके पर पार्षद रीटा शर्मा ने कहा कि जो वादे वार्ड में उनके द्वारा किये गए थे , आज उन सभी वादों पर खरा उतरते हुए वार्ड में विकास की लहर तेज़ करते हुए सभी विकास कार्य जल्दी से जल्दी सम्पूर्ण करवाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि उनका मकसद यही ही है कि वार्ड के लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान पार्षद रीटा शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर सारे काम की गतिविधियों का जायजा लिया व निगम कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी काम पूरा करने को कहा। बता दे कि पार्षद रीटा शर्मा स्वयं खड़े होकर सभी कार्यों को करवा रही है ताकि किसी भी इलाकानिवासी को परेशानी ना आएं। इस अवसर पर योगराज शर्मा , वार्ड प्रधान दीपक शर्मा (दीपू) , सूबा सिंह , मैडम आशु व अन्य इलाकानिवासी उपस्थित रहे।