जालंधर (योगेश सूरी) : निगम चुनावों की तारीख के नज़दीक आते-आते वार्ड नम्बर 29 में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है l जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा शर्मा के पक्ष में चुनावी बैठकों का दौर तेज होता जा रहा है वही दूसरी तरफ इलाके में अपने मधुर-सौम्य स्वभाव के दम पर अच्छी पकड़ रखने वाले व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया समर्थित अश्विनी ढंड की धर्मपत्नी व भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है l वार्ड के बड़े क्षेत्र में मतदाताओं में अच्छी पकड़ रखने वाले व लगातार 5 बार वार्ड में भाजपा की जीत का परचम फहराने वाले पप्पी- प्रिंस परिवार ने भी भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड के पक्ष में मतदाताओं से निजी रुप में सम्पर्क कर भाजपा को एक बार फिर मौका दिलाने के प्रयास तेज़ कर दिए है l बता दे कि पूर्व भाजपा पार्षद बलजीत प्रिंस इलाके के युवाओं व हर वर्ग के मतदाताओं में असरदार रसूख रखते है l वार्ड नम्बर 29 में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र बेरी समर्थित सुनील शर्मा की धर्मपत्नी व कांग्रेसी उम्मीदवार प्रतिभा शर्मा भी कड़ी टक्कर दे रही है l फिलहाल आने वाले दिनों में वार्ड में भाजपा व कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि आप उम्मीदवार का प्रचार वार्ड के कुछ क्षेत्रों तक ही सीमीत प्रतीत होने लगा है। (क्रमश:)
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024