
जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी के जालंधर नार्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल के दिशा-निर्देशानुसार वार्ड नंबर 76 के अंतर्गत आते इलाके विकासपुरी में अंगूरा दीया वेलां के पास नई सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ आप नेता बॉबी ढल्ल ने सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर वार्ड सैकटरी सुमित कालिया ने कहा कि यह सड़क काफी खस्ता हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर ज्यादा आवाजाई होने की वजह से इस सड़क को बनाना बेहद जरूरी था। श्री कालिया ने कहा कि बीते दिनों हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल के समक्ष यह मामला रखा गया था। उन्होंने कहा कि श्री ढल्ल ने पहल के आधार पर सड़क को बनाने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मदन लाल मेहता, रविंद्र भार्गव, एस.एल सौंधी, अनिल पराशर, डा. बी.डी शर्मा, सिमरन शर्मा, शिव कुमार, रछपाल काटल, जगदीप ठाकुर, प्रिस पुरी, जसपाल सिंह, कार्तिक शर्मा, परमजीत सिंह, प्रवीण अग्रवाल, मनु छाबड़ा, नवदीप सिंह, आनन्द घई व अन्य उपस्थित रहे।