
जालंधर (हितेश सूरी) : खेल युवाओं को शरीरिक ही नहीं मानसिक रुप में भी विकसित करता है l उक्त शब्द स्थानीय बल्टर्न पार्क में VCC स्पोर्ट्स एवं कल्चरल सोसाइटी द्वारा स नवदीव सिंह मिक्की मेमोरियल वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के आयोजन अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. संजीव शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए कहे l Mohali V/S Aggressive Academy Jalandhar के बीच आयोजित इस मैच में Aggressive Academy Jalandhar ने 32 रन से यह मैच जीत लिया।
फाइनल मैच रविवार को बल्टर्न पार्क में होगा जिसमें विजेता और उप-विजेता टीमों को क्रमश: 51,000 व 31,000 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा ।
इस अवसर पर कीमती केसर, कोच आशुतोष शर्मा, हरमेश थापर, जतिंदरपाल सिंह पप्पू, जसपाल सिंह, मोनू पुरी, पीटर, रजनीश शर्मा, राजिंदर अटवाल, ओंकार टिक्का, हरजिंदर सिंह हैरी, कुलविंदर, राजेश दत्ता, विकास ग्रोवर, केके शर्मा, परितोष शर्मा, सूरज अग्निश, तरुणपाल सिंह, यादविंदर सिंह, रमन, परमजीत हैप्पी, राजकुमार व अन्य उपस्थित रहे।