BREAKINGDOABAKAPURTHALAPUNJABTRANSFERS
वत्सला गुप्ता होंगी कपूरथला की नई SSP; राजपाल सिंह संधू को PAP भेजा
जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब सरकार ने कपूरथला के SSP राजपाल सिंह संधू का तबादला कर दिया है।
पढ़ें यह खबर : कभी Bail तो कभी Surrender की चर्चाओं के बीच हवा हुए ढिल्लों-ब्रदर्स सुसाइड केस में फरार आरोपी पुलिसकर्मी, 28 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस
उनकी जगह पर महिला IPS अफसर वत्सला गुप्ता नई SSP होंगी।
वत्सला गुप्ता अभी अमृतसर में DCP हेडक्वार्टर के पद पर थीं। वहीं राजपाल सिंह को PAP -2 के DIG का कामकाज देखेंगे।
गृह सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने दोनों अफसरों को तुरंत अपनी नई जगह पर जॉइन करने के लिए कहा है।