
जालंधर (हितेश सूरी) : भारतीय व्यापार मंडल पंजाब द्वारा दोआबा जोन कोऑर्डिनेटर विनोद भारती के तत्वावधान में वंदना साड़ी सेंटर के मालिक राहुल बाहरी को जालंधर शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस सम्बंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रांतीय संगठन सचिव कपिल अग्रवाल ने बताया कि गत दिनों मंडल द्वारा दोआबा जोन कोऑर्डिनेटर विनोद भारती के तत्वावधान में वंदना साड़ी सेंटर के मालिक राहुल बाहरी को जालंधर सिटी-1 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा उन्हें शाखा गठन के संपूर्ण अधिकार दिए गए है।

इस मौके पर भारतीय व्यापार मंडल पंजाब के प्रदेेशाध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल व महासचिव पवन छाबड़ा ने श्री राहुल बाहरी को नियुक्ती पत्र सौंपते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान श्री राहुल बाहरी ने प्रदेेशाध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल व महासचिव पवन छाबड़ा सहित अन्य सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए सभी को विश्वास दिया है कि वह संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएगें तथा जल्द ही जालंधर सिटी शाखा का गठन करेंगे। श्री बाहरी ने कहा कि वह व्यापारियों को व्यापार में आने वाली सभी समस्याओं को हल करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंडल के सभी पदाधिकारियों ने श्री बाहरी को बधाई दी है।