जालंधर (हितेश सूरी) : जिला प्रशासन ने विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़े एक्शन का निर्णय लिया है। ठग ट्रैवल एजेंटों की व ठगी की शिकायतों के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो को नोडल प्वॉइंट बना दिया गया है। यहां शिकायत प्राप्त होने के बाद शिकायत का निपटारा एक हफ्ते में किया जाएगा। आरोपी ट्रैवल एजेंट पर ठगी का केस दर्ज होते ही FIR की कॉपी जिला प्रशासन की वेबसाइट https://jalandhar.nic.in पर डाल दी जाएगी। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राय के अनुसार ठगी के शिकार लोग गैर-पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों के अतिरिक्त पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज करवाते समय प्रमाण साथ में लगाए जाने चाहिए। जिनकी जांच एक हफ्ते के भीतर कर ली जाएगी। जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 324 में ब्यूरो के ऑफिस में पीड़ीत किसी भी कार्य दिवस में अपनी शिकायत दे सकते है l पीड़ीत इस संबंध में ब्यूरो के करियर काउंसलर जसवीर सिंह से मोबाइल नंबर 89683-21674 से संपर्क कर सकते हैं। बता दे की प्रशासन द्वारा उक्त निर्णय इस लिए लिया गया है की पहले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पीड़ीतो की शिकायते पुलिस के पास लटकी रहती थी। सिफारिशी ठग ट्रैवल एजेंट अपने प्रभाव से शिकायतों पर कार्रवाई भी रोक लेते थे l जहां तक की पीड़ीतो को FIR दर्ज करवाने के लिए 2-3 साल भटकना पड़ता था परन्तु अब प्रशासन के इस बड़े एक्शन के बाद शिकायत आने के बाद उसकी निगरानी प्रशासन के स्तर पर हो सकेगी। इसके अलावा प्रशासन की वेबसाइट पर पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों की सूची भी समय-समय पर अपडेट होती रहेगी।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024