चंडीगढ (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : ट्रांसपोर्ट विभाग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गतदिवस पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर समेत 4 कर्मचारियों को अनियमितताओं और भ्रष्ट गतिविधियों के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के बताया कि पंजाब रोडवेज के श्री मुक्तसर साहिब डिपो में हो रही अनियमितताओं संबंधी उनको शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उन्होंने बताया कि इस बारे प्राथमिक पड़ताल करवाने हेतु जांच टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि जांच टीम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर श्री मुक्तसर साहिब डिपो के जनरल मैनेजर रणजीत सिंह बग्गा, सब-इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह, सीनियर सहायक परगट सिंह और कंडक्टर गुरशरण सिंह को सरकारी खजाने को वित्तीय नुक्सान पहुंचाने और भ्रष्टाचार गतिविधियां चलाने के गंभीर मामलों में संलिप्त पाया गया। कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने कहा कि मामले की अधिक जांच करने के लिए उक्त चारों आरोपियों को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है।