BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJAB

“टी-मोशन पिक्चर्स” का एक और सफल इवेंट “लेट्ज़ डांस कोंपिटीशन 2022”
“टी-मोशन पिक्चर्स के अगले इवेंट “मिसीज़ पंजाब 2022” का ऐलान कर बरैंड एंबेसडर सिमरन संधू ने पोस्टर किया रिलीज़ : रीचा शर्मा

जालन्धर ( भुवन शर्मा/प्रमोद शर्मा/कोमलप्रीत कौर) : बॉलीवुड तथा पालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता निर्देशक निर्माता तन्मय पुष्कर द्वारा पंजाब के जालंधर सिटी में “लेट्ज़ डांस कोंपिटीशन 2022” के ग्रैंड फिनाले का जालंधर में आयोजन किया गया। शो आडिएनस से भरपूर हाउसफुल तथा सुपरहिट रहा । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एंटी-करप्शन सोसायटी (रजि:) के प्रधान श्री जे.के. आनन्द विशेष रूप से समारोह में पधारे । सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में पालीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राजन ओजला शामिल हुए। ज्यूरी की अहम भूमिका प्रसिद्ध और लोकप्रिय डांस कोरियोग्राफर किरनदीप, सन्नी, ङा. शैली छाबड़ा द्वारा निभाई गई ।ग्रैंड फिनाले को भव्य और मनोरंजन भरपूर व सफल बनाने के लिए शो कोआर्डिनेटर रीचा शर्मा – आर. एस. नृत्य भूमि डांस एकेडमी, कोमल तिवारी – द ट्रांसफॉर्मेशन बाय के, एंकर सुपरबुआए करन, सिमरन संधू – सिमरन संधू मेकअप स्टूडियो व अकादमी, करिश्मा सांगरा शारदा – केक रश, सीमा सोनी – रेडियो सिटी, इंदर गेहलान – कासटिंग निर्देशक, प्रमोद कुमार – गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जादूगर, जीवन शर्मा, साहिल मक्कड़ – साहिल डिजिटल स्टूडियो, मनमोहन बिष्ट – बिष्ट डिजिटल स्टूडियो ने अपना योगदान दिया।शो में विशेष अतिथि के रुप में कुलदीप सिंह गिल, रंजीत सिंह, रितिका, गुरभििंदर सिंह संधू, डॉ. विपन शर्मा, अखिल चतरथ, ज्योसना शर्मा, मंगला साहनी, हर्षिता मदान, मयूरी, राज सोहल देव सरकार, ज्योति शर्मा, रजनी शर्मा, यश पहलवान, जसविंदर सिंह बतौर विशेष अतिथि पधारे । अंडर 6 कैटेगरी में राइमा प्रथम व किनाज़ दूसरे स्थान पर रहे । 6 वर्ष से 8 वर्ष में अंगदवीर ने प्रथम, रहमत ने दूसरा तथा गरिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया । इसी प्रकार 9 से 11 वर्षीय श्रेणी में जसकीरत प्रथम, अनिका दूसरे तथा सहज तीसरे स्थान पर रहे । 12 से 14 वर्षीय श्रेणी में कैरबी ने प्रथम, हरजय ने दूसरा व जानवी भगत ने तीसरा स्थान हासिल किया । 15 से 17 वर्षीय श्रेणी में मान्या ने प्रथम, चीतिका ने द्वितीय तथा तेजरूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । “लेट्ज़ डांस कंपीटीशन 2022” ग्रैंड फिनाले के आयोजक मिस्टर तन्मय पुष्कर ने अपनी टीम रीचा शर्मा, कोमल तिवारी, डॉ. विपन शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस टीम की वजह से ही उन्होंने अपने इस इवेंट का सफलता पूर्ण आयोजन किया है तथा भविष्य में भी इस तरह के ईवेंट्स का आयोजन करते रहेंगे। मिस्टर तन्मय पुष्कर ने अपने अगले इवेंट “मिसीज़ पंजाब 2022” का भी ऐलान कर इवेंट का पोस्टर बरैंड एंबेसडर सिमरन संधू द्वारा रिलीज़ करवाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!