
जालंधर (हितेश सूरी) : टी मोशन पिक्चर्स व म्यूजिक शंकरा की तरफ से एस.बी.एस. एवरशाइन कॉन्वेंट स्कूल प्रतापपुरा में ‘Way To The Stage Show’ के लिए ऑडिशन करवाये गए। इस ऑडिशन में मिसिज इंडिया इंटरनेशनल सोनू सेठी हुर्रिआ व म्यूजिक शंकरा के एम.डी देव सरकार बतौर जज पधारे। इस मौके पर एस.बी.एस एवरशाइन कॉन्वेंट स्कूल प्रतापपुरा के प्रिंसीपल नीलम शर्मा सहित समूह स्कूल स्टाफ़ ने बहुत उत्साहित होकर सभी का हार्दिक स्वागत किया । इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले के लिए सिलेक्ट किया गया । मशहूर बॉलीवुड, पोलीवुड व टीवी अभिनेता ने कहा कि इस शो के ऑडिशन का प्रोसेस शुरू हो चुका है तथा इस ऑडिशन के बाद अन्य शहरों के स्कूल कॉलेज में भी ऑडिशन करवाये जाएंगे, जिसमे महीनों लगेंगे तथा ऑडिशन प्रोसेस होने के बाद ही टीम की ओर से ग्रांड फ़ीनाले की तारीख व बाकी जानकारी सबको दी जाएगी । शो के एंकर केतन ने ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान स्कूल प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार शर्मा, हेड टीचर जसविंदर कुमार, तुषार हुर्रिआ, डीओपी हैरी संधू, रिचा शर्मा, रुचिका खेतरपाल चुग, गुलशन हुर्रिआ, डीओपी समीर, एस बी रंधावा, राज जोत, साभी व अन्य उपस्थित रहे ।