जालंधर (हितेश सूरी) : पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा की अध्यक्षता में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के प्रधान पंकज चड्ढा ने अपने साथियों सहित पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अविनाश चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) के पदाधिकारियों ने श्री अविनाश चोपड़ा को बाबा जी का आशीर्वाद सिरोपा भेंट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा बिना किसी स्वार्थ से बाबा सोढल जी के भक्तों की सेवा की जा रही है जोकि बहुत प्रशंसनीय है। सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा ने कहा कि हिन्द समाचार पत्र समूह के मुख्य सम्पादक पदम् श्री विजय कुमार चोपड़ा व पंजाब केसरी पत्र समूह के निदेशक श्री अविनाश चोपड़ा के सरंक्षण में सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन करके बाबा जी के भक्तों, सहयोगियों और शहर के प्रमुख गणमान्यों का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तन-मन-धन से श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा एवं चड्ढा बिरादरी को सहयोग देकर जहाँ उनका मनोबल बढ़ाया है, वही स्वर्गीय श्री आज्ञापाल चड्ढा को नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी दी है।
इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा, उप-प्रधान विकास चड्ढा व आरुष चड्ढा ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में पधारने वाले महानगर के प्रमुख गणमान्यों, जिला प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों सहित प्रत्येक नगरवासी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दविंदर मल्होत्रा, रजनीश अरोड़ा शैंटी, राजीव जौली, संजू अरोड़ा, संदीप शर्मा, अमित टोनी, राजन शारदा, हैप्पी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।