जालंधर (योगेश सूरी) : बंदी आंतकी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए कौमी इंसाफ मोर्चे में पुलिस से भिड़ चुका नाबालिग निहंग एक बार फिर विवादों में आ गया है। अब इस नाबालिग निहंग ने सोशल मीडिया पर आंतक फैलाने के लिए अमृतसर गोल्डन गेट के पास फायरिंग का वीडियो बना वायरल कर दिया है। हलांकि पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और छोड़ दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मोहाली इंसाफ मोर्चे में पुलिस से निहंगों की हुई मुठभेड़ के बाद ये नाबालिग निहंग काफी फेमस हो गया था। पुलिस ने इस नाबालिग पर इनाम भी रखा था। शुरुआती समय में गोल्डन टेंपल के पास खिलौने बेचने वाले इस निहंग के फेमस होने के बाद विदेश से काफी राशि दान में मिली थी।
फिलहाल वह सोशल मीडिया पर अपनी रील बना और गोल्डन गेट के पास शरदाई की रेहड़ी लगा अपना गुजारा चला रहा है।फेमस होने व आंतक फैलाने के चक्कर में इस नाबालिग निहंग ने अमृतसर गोल्डन गेट पर एक रील तैयार की। जिसमें वह फायरिंग करता दिखाई दिया।वीडियो वायरल होने के बाद ये नाबालिग निहंग पुलिस की नजर में आ गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नाबालिग होने के चलते उसे पूछताछ के बाद वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है। दरअसल, जिस पिस्टल से वे फायरिंग कर रहा था, वह टॉय गन थी। लेकिन पुलिस ने नाबालिग निहंग के खिलाफ वीडियो बना वायरल करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है।