BREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPOLITICSPUNJAB

कुख्यात आतंकी लांडा की मां-बहन और हवलदार जीजा जालंधर से गिरफ्तार : शहर के दो कारोबारियों से मांगी थी फिरौती, गैंगस्टर यादविंदर का परिवार भी काबू

जालंधर (योगेश सूरी) : जालंधर के मॉडल टाउन में कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आतंकी लांडा और उसके साथी के 6 पारिवारिक सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लखबीर सिंह की मां परमिंदर कौर, बहन जसपाल कौर, कॉन्स्पेटल जीजा रणजोत सिंह, उसके साथी यादविंदर की मां बलजीत कौर, पिता जयकार सिंह और बहन हुसनप्रीत कौर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों का सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल फोन की जानकारी पुलिस ने कब्जे में ली है। हालांकि पुलिस ने दो दिन का रिमांड मांगा था। मगर बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलों के आधार पर कोर्ट ने सिर्फ एक ही दिन का रिमांड किया। आज दोबारा पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।गुरुवार को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों के परिजनों के घर पहुंचीं और कई घंटों तक चली छापेमारी के दौरान पुलिस उन तक पहुंची। बता दें कि कनाडा में छिपे आतंकी लखबीर सिंह लंडा और उसके साथी यादविंदर सिंह के खिलाफ पिछले 10 दिनों में जालंधर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दो मामले दर्ज किए गए थे। पहला मामला थाना बस्ती बावा खेल में और दूसरा मामला थाना डिवीजन नंबर छह में दर्ज हुआ था।

जालंधर के खेल व्यापारी से भी मांगी गई थी फिरौती

बता दें कि बीते दिन जालंधर के लैदर कॉम्प्लेक्स में कोहली प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों से भी फिरोती मांगी गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने आतंकी लांडा के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया था। जिनमें तररतारण के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जगरूप सिंह जूपा और होशियारपुर के रहने वाले भूपिंदर सिंह उर्फ बंटी शामिल थे।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने UP के तहत केस दर्ज किया था। साथ ही कमिश्नर पुलिस स्वप्न शर्मा ने कहा था कि उन्हें आरोपियों से पुख्ता सबूत मिले हैं कि वह लांडा के टच में थे। जिसमें आरोपियों ने ये भी माना कि वह शहर के अन्य प्रमुख कारोबारियों को भी टारगेट कर रहे थे। मगर इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। मगर अभी वह केस पूरी तरह से नहीं सुलझा था कि एक अन्य कारोबारी को दोराबा से कॉल आ गई।

कौन है लखबीर सिंह लंडा

लखबीर लांडा पंजाब में अमृतसर जिले के तरनतारन स्थित हरिके कस्बा के गांव किरियन का रहने वाला है। वह 2017 में कनाडा भाग गया था। इसके बाद वह पंजाब में फिरौती और हमले करवाने जैसी आपराधिक गतिविधियां करने लगा। इसके बाद वह पाकिस्तान बैठे आतंकी रिंदा के टच में आया। जिसके बाद वह BKI से जुड़ गया और देश विरोधी साजिशें रचना लगा। इसके अलावा वह आतंकी मॉड्यूल खड़ा करने, जबरन वसूली, नशा और हथियार तस्करी में भी शामिल है। पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, अपहरण और अवैध हथियारों के विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!