
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : नगर निगम जालंधर की टीम द्वारा आज माई हीरा गेट स्थित किरण बुक शॉप द्वारा अवैध निर्माण हुई बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। बताते चले कि बुक शॉप के मालिक ने अपनी दूकान के पीछे दो रिहायशी मकान ख़रीदे थे , जिसे कमर्शियल के तौर पर बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंची थी , जिसके चलते आज नगर निगम जालंधर ने किरण बुक शॉप और उसके ख़रीदे मकानों पर सील लगा दी है।
बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी मनीष अरोड़ा ने आज अपनी टीम के साथ वहां पर अवैध बिल्डिंग को सील करते हुए बताया कि चीफ सेक्रेटरी के पास शिकायत पहुँचने के बाद यह कार्रवाई अमल में लायी गयी है। इस सम्बन्ध में न्यूज़ लिंकर्स से बातचीत दौरान बुक शॉप के मालिक किरण आनंद ने कहा “मैने कोई गलत काम नहीं किया है। तुसी आयो मै अपने सारे कागज़ दिखांदा तुहानू। ” किरण बुक शॉप के मालिक ने न्यूज़ लिंकर्स को कहा कि मैंने निगम दफ्तर के चक्कर काटे है , पर निगम ने उनके नक़्शे की कोई सुनवाई नहीं की है। जब न्यूज़ लिंकर्स द्वारा उक्त सारी घटना की जांच की गयी। तो न्यूज़ लिंकर्स को फोन करने वाला किरण आनंद उपलब्ध नहीं था। मौके पर मौजूद पत्रकार द्वारा जब निर्माण सम्बन्धी कागज़ मांगे गए तो उपलब्ध नहीं करवाए गए। बता दे कि किरण बुक शॉप के मालिक के आग्रह पर न्यूज़ लिंकर्स द्वारा अपना पत्रकार भेजा गया था। मौके पर पहुंचे पत्रकार को मालिक के बेटों ने बताया कि हमारे पास इस समय कोई कागज़ात नहीं है। बेटों ने कहा कि किरण आनंद उस समय लंच करने गए है। यानी कि मामला साफ़ है कि मिली भगत के चलते मालिक किरण को अवैध निर्माण सील होने का कोई डर नहीं है।
कल मालिकों के बारे में अधिक जानकारी प्रकाशित की जाएगी। (क्रमश)