जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब के पठानकोट में 3 दिन पहले हथियारों से लैस संदिग्ध नज़र आने के बाद पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है l पुलिस द्वारा 3 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका कारण भारत-पाक सीमा के पास कोट पट्टियां गांव में संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। बता दें कि बीती रात भी जिला पठानकोट के पास गांव कीड़ी गंडियाल में कुछ अज्ञात व्यक्ति मौजूद मिला था।
जिसके चलते आज तीसरे दिन भी पठानकोट पुलिस ने अन्य एजेंसियों और फोर्स की मदद से दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया।जिसके बाद सबसे बड़ी खबर ये सामने आई कि पंजाब पुलिस की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति का स्केच जारी किया गया है। जिसे बीती रात पंजाब जम्मू बॉर्डर पर जम्मू के कीड़ी गंडियाल इलाके में देखा गया। डीआईजी बॉर्डर रेंज ने भी प्रेस नोट जारी कर लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
[highlight color=”black”]जानकारी देने के लिए जारी किए नंबर[/highlight]
वहीं सूचना देने के लिए पठानकोट पुलिस का कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है।
- 87280-33500 (कंट्रोल रूम)
- 98722-00309 (डीएसपी रूरल)
- 99884-11405 (SHO नरोट जैमल सिंह)