जालंधर (हितेश सूरी) : मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कॉलोनी में आज प्रात: चोरी होने का समाचार है l प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः चोर शिवालय की दीवार तोड़ कर दान पात्र में से पैसे ले गए।
इस संबंध में महेन्द्रू बाहरी बिरादरी के प्रवीण महेन्द्रू,राहुल बाहरी , दीपक महेन्द्रू व प.अवदेश शुक्ला ने बताया कि रात को 12 बजे शिवालय में पंडित सोए तब तक सब कुछ ठीक था, परन्तु सुबह वह उठे तो देखा कि शिवालये की दीवार टूटी हुई है व दान पात्र टूटा हुआ है। घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचित किया गया है l पुलिस टीम ने आकर मौके का जायजा लिया।