जालंधर (हितेश सूरी) : नौकरी की मांग को लेकर संघर्ष पर चल रहे 2364 ईटीटी अध्यापक यूनियन के दो सदस्य आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की इमारत के टॉप पर चढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त बेरोजगार टीचरों ने हाथों में पेट्रोल की बोतलें ली हुई हैं। बेरोजगार टीचरों का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते हैं, तब तक नीचे नहीं उतरेंगे। उनका कहना है कि उनकी सलेक्शन की प्रक्रिया हो चुकी है, केवल नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है। इस मौके बेरोजगार टीचरों ने बताया कि पिछले 4 सालों से संघर्ष चल रहा है, डेढ़ महीना पहले हमारी स्क्रूटनी हुई है। उन्होंने बताया कि सलेक्शन लिस्ट आ गई लेकिन हमें जॉइनिंग लेटर जारी नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि कई बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वही शिक्षकों ने बताया कि कहा कि ऐसे में भावुक होकर उनके 2 साथी गुरसेवक सिंह और राजिवंदर सिंह पेट्रोल की बोतल लेकर इमारत पर चढ़ गए हैं और कह रहे है कि अगर हमारी समस्या का हल नहीं होगा, तो हम आत्मदाह कर लेंगे। गौरतलब है कि जब बेरोजगार टीचर PSEB की इमारत पर चढे़, उस समय सीएम भगवंत मान शहर में पहुंचे हुए थे लेकिन सारी पुलिस और प्रशासन सीएम मान की डयूटी में लगा हुआ था। इसी चीज का फायदा उठाकर बेरोजगार टीचर वहां पहुंच गए। जैसे ही प्रशासन को इस बारे में पता चला। उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शिक्षकों से मीटिंग शुरू की। साथ ही कहा कि उनकी मांगा को पूरा किया जाएगा।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024