जालंधर (हितेश सूरी) : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लाडोवाली रोड पर स्थित खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम खालसा कॉलेज ऑफ़ लॉ (के.सी.एल) की प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात सहित समूह टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. दलजीत रियात ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी के जीवन में एक शिक्षक का होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के दिखाएँ मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की प्रगति और विकास होता है। डा. रियात ने आगे कहा कि सभी शिक्षकों को समाज का शिल्पकार बनकर विद्यार्थियों को सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों का भव्य स्वागत किया तथा उनके सम्मान में उत्कृष्ट कविताएँ, सांस्कृतिक नृत्य, लेख आदि प्रस्तुत किये। इस दौरान प्रिंसिपल डा. दलजीत रियात द्वारा कॉलेज के समूह टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ को उपहार भी भेंट किये गए। गौरतलब है कि प्रिंसिपल डा. दलजीत कौर रियात के दिशा-निर्देशानुसार इवेंट इंचार्ज प्रो. मोनिका ठाकुर व प्रो. शिवानी कौशल ने बहुत अच्छे ढंग से पूरे इवेंट को मैनेज किया । कॉलेज के समूह स्टाफ के सहयोग एवं विद्यार्थियों की उत्साहपूर्वक सह-भागिता के साथ समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डा. शैली.जे.एस. धूपर, डा. पुष्पिंदर कौर, डा. सुदेश कुमारी, डा. कारज सिंह, प्रो. सुरेश कुमारी, प्रो. सिमरनजीत कौर, प्रो. अखिल, प्रो. रवनीत कौर, प्रो. महिमा मक्कड़, प्रो. अनीता रानी, प्रो. मीनाक्षी कुमारी, प्रो. प्रियंका सिद्धू, शोभा, सुषमा, हरदीप, नीरज, विजय सहित समूह कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024