डंकी लगवाने वाले एजेंटों पर सरकार करें सख्त कार्रवाई, माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी शिवसेना टकसाली : ब्रिज मोहन सूरी, मानिक सूरी

जालंधर/अमृतसर (हितेश सूरी) : शिवसेना टकसाली (अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रिज मोहन सूरी व राष्ट्रीय चेयरमैन मानिक सूरी ने अमरीका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को हथकड़ी व बेड़ियों डालकर लाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कोई आतंकी नहीं है, जिनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सारा खेल तो फर्जी एजेंटों का है। उन्होंने कहा कि डंकी लगाकर विदेश जाने वाले कई युवाओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है तो कई अमानवीय स्थितियों में जीने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी एजेंटों के कारण कई परिवार अपने बेटों और बेटियों को खो चुके हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में ऐसे फर्जी ट्रैवल एजेंट बिना किसी रोक-टोक लोगों को लूट रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा सिर्फ पंजाब या हरियाणा के युवाओं का ही नहीं बल्कि पूरे देश के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल रहा है इसलिए सरकार को चाहिए यह जो सारा खेल एजैंट खेल रहे हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शिवसेना टकसाली द्वारा माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार जल्द सख्त कदम नहीं उठाती तो शिवसेना टकसाली सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। श्री ब्रिज मोहन सूरी व श्री मानिक सूरी ने आगे कहा कि अवैध तरीके से डंकी लगाकर लोगों को विदेश भेजने वाले फ़र्ज़ी एजेंटों के खिलाफ शिवसेना टकसाली सख्त कार्रवाई की मांग करती है।