
जालंधर (हितेश सूरी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षदपति अनूप पाठक का आकस्मिक निधन हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार श्री पाठक किडनी रोग से ग्रस्त थे व बीमार रहते थे। स्व. पाठक की पत्नी राधिका पाठक ने थोड़े समय पहले उन्हें अपनी एक किडनी भी दी थी। लेकिन आज दोपहर को तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बता दे कि स्व. पाठक की पत्नी वार्ड नंबर 51 से कांग्रेस की पार्षद है। जालंधर महानगर की सभी राजनितिक , धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्री पाठक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं तथा परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इन सभी का मानना है कि श्री पाठक ने तन-धन-मन के साथ जनता की सेवा की है। न्यूज़ लिंकर्स परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता है ।