
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एनसीबी द्वारा दर्ज नशा तस्करी मामले में दिल्ली इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के मुख्य आरोपी नरिंदर सिंह को जमानत दे दी है। अतिरिक्त सैशन जज/स्पैशल जज एनडीपीएस एक्ट सुधीर कुमार सिरोही की अदालत ने जालंधर के जाने-मानें वकील अभिषेक भारद्वाज की दलीलों को स्वीकार करते हुए आरोपी नरिंदर सिंह को जमानत दे दी है।

आरोपी नरिंदर सिंह के एडवोकेट अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि कोर्ट ने फैसले(जजमैंट) की कॉपी में लिखा है कि मामले की जांच-पड़ताल पूरी हो चुकी है, जो अफीम का पार्सल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अमेरिका जाने से पहले एयरपोर्ट पर बरामद किया है, उसकी मात्रा 894 ग्राम है। एडवोकेट भारद्वाज ने आगे बताया कि फैसले की कॉपी पर यह भी लिखा है कि आरोपी नरिंदर सिंह के खिलाफ पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और साथ ही जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के किसी भी दस्तावेज को पार्सल विदेश भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया है तथा पार्सल की बुकिंग आरोपी के नाम पर नहीं बल्कि सुखविंदर कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर हुई है, इसलिए आरोपी की जमानत याचिका को मंज़ूर की जाती है।
यह है पूरा मामला
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली जोनल यूनिट के इंटेलिजेंस अधिकारी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर दिसंबर 2022 को मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 27 दिसंबर 2022 को आरोपियों द्वारा बड़े पैमाने पर विभिन्न देशों में नशा तस्करी करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया । 27 दिसंबर 2022 को दिल्ली एनसीबी टीम द्वारा नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अफीम का एक पार्सल जब्त किया गया, जिसमे करीब 894 ग्राम मात्रा में अफीम थी। मामले में आरोपियों से पूछताछ व मामले की गहन जांच करने हेतु नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आरोपियों को नोटिस जारी किये और एनसीबी ने 8 अगस्त 2023 को नूरमहल स्थित चूहेकी गांव के निवासी नरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नरिंदर सिंह से पूछताछ करने के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तालाश की जा रही है और साथ ही फरार आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी कर दी गई है। पुलिस द्वारा यह भी आशंका जताई जा रही है कि फरार आरोपी किसी अन्य देश में छुपे हुए है।