26 जनवरी की परेड के संदर्भ में गुमराह करने वाले प्रचार करना बंद करे मोदी सरकार : आम आदमी पार्टी

जालंधर (हितेश सूरी) : आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार की ओर से काले कानून लागू करने की जि़द्द ने पंजाब के 100 से अधिक किसानों की जान चले जाने पर तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को नींद से जागें और काले कानून वापस लेने की अपील की है। जालंधर से जारी प्रेस बयान में शहरी जिला प्रधान राजविन्दर कौर और देहाती जिला प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की मीटिंग असफल रहने का एक मात्र कारण नरिंदर मोदी की पूंजीपतियों को किसानों की जमीन छीन कर देने की जिद है। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि रोज़ाना दिल्ली के बॉर्डर से देश के अन्नदाता की लाशें आ रही हैं, परंतु देश के प्रधानमंत्री को कोई दर्द नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता की बिल्कुल सीधी और स्पष्ट मांग है कि किसानों को बर्बाद करने वाले तीनों ही काले कानून रद्द किए जाएं, यदि मोदी सरकार को यह समझ नहीं आता तो उनको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की ओर से की जाने वाली किसान परेड को लेकर जो केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आंदोलन को बदनाम करने के लिए किए जा रहे झूठे प्रचार पर टिप्पणी करते ‘आप’ नेताओं ने कहा कि सरकार लोगों को भडक़ाने से बाज़ आए। उन्होंने कहा कि किसानों ने स्पष्ट कहा है कि वह किसी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं करते और शांतिपूर्वक ढंग से अपने हक मांगते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन करने वाले लोगों को सरकार की ओर से नोटिस जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को ऐसी कार्रवाइयों से गुरेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान देश के लोगों का पेट भरने के लिए दिन रात खेतों में मेहनत करते है, जिस किसान का पुत्र देश की सरहद पर देश की रक्षा कर रहा है, आज उसे ही मोदी सरकार बदनाम करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को बदनाम करने की बजाए सीधी और स्पष्ट मांग को मानते हुए तीनों ही काले कानूनों को तुरंत रद्द करे।