
जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन से अस्त व्यस्त जिन्दगी अब कोरोना के केस कम होने के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है l इसी के चलते अब नार्दर्न रेलवे ने भी धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे ने मंगलवार को operating department को ट्रेनों के रैक तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि नार्दर्न रेलवे को 22 ट्रेनें चलाने की मंजूरी मिली है। इसके अलावा 37 और नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 2 जुलाई को अमृतसर से नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (02029-30) और एक जुलाई को अमृतसर से नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन (02013-14) चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने वाली है क्योंकि लाकडाऊन के चलते काफी ट्रेनें बंद हैं। रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों को भी चला सकता है।
दादर एक्सप्रेस भी चलेगी 19 जून से
अमृतसर से चलने वाली दादर एक्सप्रेस (01158) 19 जून को अमृतसर से रवाना होगी। यह ट्रेन कोरोना काल के समय में बंद कर दी गई थी और हाल ही में इसे चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। 19 जून को अमृतसर से 8:45 बजे अमृतसर से रवाना होगी।