
जालंधर (चिराग सिक्का) : प्रैस एसोसिएशन जालंधर रजि के वरिष्ठ सदस्य एवं न्यूज़ लिंकर्स के सीनियर पत्रकार धीरज अरोड़ा की माता व बलवंत लाल अरोड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती सरला देवी गत 21 दिसंबर को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में जा बिराजे थे , आज उनकी अंतिम शोक सभा दौरान स्व सरला देवी को सैंकड़ो लोगो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिंद समाचार पत्र समूह के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा द्वारा भेजा गया शोक संदेश पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर पंजाब केसरी के प्रतिनिधि वीरेंदर शर्मा , प्रैस एसोसिएशन जालंधर रजि के संरक्षक व न्यूज़ लिंकर्स के मुख्य संपादक योगेश सूरी , प्रधान सुरिंदर कैंथ , चेयरमैन चाँद कुमार सैनी , महासचिव जतिंदर सिंह , सलाहकार पुरुषोत्तम कपूर , सीनियर उप-प्रधान गुरशरणजीत राज , न्यूज़ लिंकर्स के ब्यूरों चीफ हितेश सूरी , पत्रकार मनोज अटवाल , राजू सिक्का , सोनू , अश्वनी पलटा , सुनील ढींगरा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर अरोड़ा परिवार , ढींगरा परिवार , पलटा परिवार व बजाज परिवार ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।