
मुम्बई (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : T-series के MD भूषण कुमार पर 30 साल की एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं l लड़की का कहना है कि भूषण पिछले तीन साल से उसका फायदा उठा रहे थे l लड़की की शिकायत पर गीतकार स्व गुलशन कुमार के बेटे और T-series कंपनी के MD भूषण कुमार पर DN नगर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है l भूषण कुमार पर आरोप लगे है कि उन्होंने T-series के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर एक 30 साल की लड़की से बलात्कार किया हैl पीड़ित महिला ने भूषण कुमार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. आरोपों के मुताबिक काम दिलाने के नाम पर भूषण कुमार ने 2017 से लेकर अगस्त 2020 (3 साल) तक महिला का उत्पीड़न किया है l
महिला ने आरोप लगाया कि तीन अलग-अलग जगहों पर उसके साथ अत्याचार किया गया है l पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी भूषण कुमार ने उसकी तस्वीरों और वीडियोज वायरल करने की धमकी दी थी lभूषण न सिर्फ T-series के MD हैं बल्कि वह कई बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन भी संभालते रहे हैंl
भूषण कुमार म्यूजिक कंपनी चलाने के अलावा कई सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. साल 2001 में भूषण कुमार ने फिल्म तुम बिन का प्रोडक्शन किया था l इसके बाद से उन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं. भूल भुलैया, आशिकी 2, सनम रे , ऑल इज वेल, सरबजीत, बादशाहो, तुम्हारी सुलु , भारत और सत्यमेव जयते जैसी कई फिल्मों का प्रोडक्शन भूषण कुमार ने किया है l
बता दे की भूषण कुमार ने 13 फरवरी 2005 को चर्चित एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के साथ शादी की थीl