जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : शुक्रवार को कोरोना ने एक बार फिर शहर ने अपना प्रकोप दिखाया है। बाद दोपहर 22 नए मामले सामने आए थे वही शाम तक 31 नए मामले और सामने आने से यह संख्या बढ़ कर 53 हो गई है । वही 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। जालंधर में कोरोना के कारण शुक्रवार को एक 70 वार्षीय पेशेंट सहित दो की मौत हो गई। पेशेंट को सांस में दिक्कत के साथ साथ कई समस्याएँ आ रही थीं। वहीं जालंधर के पटेल अस्पताल में भर्ती लुधियाना के 49 वार्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। पेशेंट को 25 जुलाई को यहां भर्ती करवाया गया था। इसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले पेशेंटस की संख्या 54 हो गई है l